Gopal Gupta

Add To collaction

मनुज अगर जिद्द पर आजाए

कंटक उस की राह न रोके,
जो मंजिल की चाह करे,,
मनुज अगर जिद्द पर आजाए ,
तो पानी में राह करे,,

धरती से सोना उपजाए,
अधरो पे मुस्कान सजाए,
धूप ताप सब सहता जाए,
मनुज अगर जिद्द पर आ आए,
तो पानी मे राह करे ,,

दूर अंधेरा करता दीपक,
सब को आशा देता दीपक,
परमार्थ की राह में देखो,
हर पल जलता रहता दीपक,
कर्म सनातन नित्य करे वह,
जन मानस को राह दिखाए,,
मनुज अगर जिद्द पर आ जाए
तो पानी मे राह करे,,

उदय शुन्य भारत भू पर
दिया दशमलव भारत ने जब,
विश्व गुरु का मान मिला,
सनातनी भारत भूमि को,
जग मे है सम्मान मिला,,
हाथ जोड़कर संसकृति 
परिभाषा सिखलाते है ,
युग युग से  मानवता को,
उत्थान सदा करते आए,
मनुज अगर जिद्द पर आ जाए
तो पानी मे राह करे,,
 Gopal Gupta Gopal"

   22
4 Comments

खूबसूरत भाव और अभिव्यक्ति बेहतरीन

Reply

Gopal Gupta

30-Jul-2023 05:03 PM

दिल से आभार

Reply

Milind salve

14-Jul-2023 08:41 PM

Nice 👍🏼

Reply

Gopal Gupta

30-Jul-2023 05:04 PM

दिल से आभार

Reply